Madhya Pradesh Cyber Frauds: हरियाणा के नूंह ज़िले और मध्यप्रदेश के दिल विंध्य और महाकौशल में एक खतरनाक नेटवर्क जन्म ले रहा है...अपराध,धोखाधड़ी और संभावित आतंकी फंडिंग का ऐसा जाल, जो देश की सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक नया सिरदर्द बन चुका है. दक्षिण-पूर्वी हरियाणा का यह इलाका, जो लंबे समय से बेरोज़गारी, पुलिस ढांचे और सामाजिक-आर्थिक पिछड़ेपन से जूझता रहा है, अब कुछ वर्षों में देश का सबसे ख़ौफ़नाक साइबर-क्राइम हॉटस्पॉट बन चुका है. दूसरे शब्दों में कहें तो यह नया 'जामताड़ा' है लेकिन उससे कहीं अधिक पैमाने, तकनीक और ख़तरे के साथ. #CyberFrauds #madhyapradeshnews #cybercrime #nationalsecurity #Jamtara #Scam #OnlineFraud #PoliceInvestigation #anuragdwary #Haryana #NuhDistrict