भोपाल (Bhopal) में पुलिस नया प्रयोग करने जा रही है. ये जानकर आप थोड़ा चौंक सकते हैं कि भोपाल पुलिस बकायदा लिस्ट बनाकर बदमाशों को रिटायरमेंट देने जा रही है. रिटायरमेंट मतलब-पुलिस की थाने में मौजूद रहने वाली गुंडा लिस्ट से उन्हें बाहर किया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों ने मन बनाया है कि 60 साल पूरे कर चुके बदमाश जो अब सुस्त पड़ चुके हैं या फिर काफी वक्त से उनके खिलाफ कोई शिकायत नहीं आई है तो उन्हें रिटायर कर दिया जाए. इसके अलावा नए सिरे से हो रही प्रोफाइलिंग की इस कवायद में गंभीर अपराध करने वालों के नामों की एंट्री होने जा रही है. कुल मिलाकर पुलिस जो प्रोफाइल तैयार रही है उसे A B C तीन कैटरेगरी में बांटा जा रहा है. बदमाशों को उनकी करतूतों के हिसाब से अलग-अलग कैटरेगरी में रखा जा रहा है. खुद पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने गुंडा लिस्ट अपडेट किए जाने की पुष्टि की है.