महाराष्ट्र के पुणे में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के वारजे मालवाडी पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया है. इसमें पति ने अपनी पत्नी की हत्या 'दृश्यम' फिल्म से प्रेरित होकर की. आरोपी पति ने पत्नी का गला घोंटकर उसकी हत्या की. फिर शव को जलाने के लिए एक लोहे की भट्टी बनाई. इसके बाद उसने शव को जलाया और उसकी राख पास की नदी में फेंक दी. हत्या के बाद, आरोपी ने पुलिस स्टेशन जाकर पत्नी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई, लेकिन उसकी संदिग्ध हरकतों और तकनीकी जांच के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.