Crime News : 72 Hour में 5 कत्ल, Raipur में शहर से जेल तक अपराध Nonstop ! जानें मामला

  • 3:35
  • प्रकाशित: जुलाई 21, 2025

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कानून का इकबाल सवालों के घेरे में है. राजधानी में बीते 72 घंटे में पांच हत्याएं हुई और जेल में बंद कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला हुआ है. जेल में कांग्रेस नेता पर हुए हमले को गैंगवार का नतीजा बताया जा रहा है. रायपुर के अलावा दुर्ग जेल में भी एक हत्या के आरोपी ने आत्महत्या कर ली है. इससे जेल में सुरक्षा इंतजाम भी सवालों के घेरे में है. दूसरी तरफ इन मामलों को लेकर राज्य की सियासत भी गरमा गई है. आगे बढ़ने से पहले वारदातों पर निगाह डाल लेते हैं. 

संबंधित वीडियो