Ranganathan Govindan reaches Parasia: मध्य प्रदेश में कफ सिरप से हुई मौतों के मामले में गिरफ्तार दवा कंपनी के मालिक रंगनाथन गोविंदन को छिंदवाड़ा के परासिया लेकर SIT की टीम पहुंच गई है. गोविंदम तमिलनाडु स्थित श्रीसन फार्मास्युटिकल्स कंपनी का मालिक है. इसे मध्य प्रदेश में 23 बच्चों की मौत के बाद जहरीले कफ सिरप कोल्ड्रिफ के मामले में गिरफ्तार कर छिंदवाड़ा लाया गया है. रंगनाथन पर 20,000 रुपये का इनाम था. हालांकि पुलिस चेन्नई में दबिश देकर रंगनाथन गोविंदन को गिरफ्तार किया है. वो घटना के बाद से ही अपनी पत्नी के साथ फरार हो गया था. बता दें कि मध्य प्रदेश की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने चेन्नई में डेरा डालकर गोविंदम की तलाश की, जिसके बाद बुधवार को गिरफ्तार किया गया.