मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जहरीली कफ सिरप कांड के मुख्य आरोपी गोविंदन रंगनाथन (Accused Govindan Ranganathan) को एमपी SIT चेन्नई से गिरफ्तार कर छिंदवाड़ा ले आई है. श्री सन फार्मास्यूटिकल्स का मालिक रंगनाथन 23 बच्चों की मौत का जिम्मेदार है, जिसमें हाल ही में एक साल के गार्विक पवार की भी दुखद मृत्यु हुई. खबर है कि यह गुनहगार विदेश भागने की तैयारी में था, लेकिन SIT की टीम ने उसकी मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर उसे धर दबोचा. आज छिंदवाड़ा में उसकी कोर्ट में पेशी होगी.