मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) को हिला देने वाले जहरीली कफ सिरप कांड के मुख्य आरोपी गोविंदन रंगनाथन को एमपी SIT चेन्नई से गिरफ्तार कर छिंदवाड़ा ला रही है. श्री सन फार्मास्यूटिकल्स के मालिक रंगनाथन पर 23 बच्चों की मौत का आरोप है, जिसमें हाल ही में एक साल के गार्विक पवार की भी जान चली गई. खबर है कि रंगनाथन विदेश भागने की फिराक में था, लेकिन SIT ने उसे दबोच लिया. आज छिंदवाड़ा में उसकी पेशी होनी है. इस मामले में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं, क्योंकि बच्चों की मौत का सिलसिला अगस्त से जारी था, लेकिन कार्रवाई में देरी हुई. मेडिकल स्टोर (Medical Store) पर छापेमारी जारी है और लोगों में भारी आक्रोश है.