Cough Syrup Death Case : बच्चों की मौत पर NDTV की पड़ताल, बड़ी लापरवाही सामने

  • 5:24
  • प्रकाशित: अक्टूबर 08, 2025

छिंदवाड़ा कफ सिरप मामले में बच्चों की मौत पर NDTV की पड़ताल लगातार जारी है. इस बार हमारी जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। जिस 'कोल्ड ड्रिप सिरप' से बच्चों की जान गई, उसमें पैरासिटामोल, क्लोरोफेनिरामाइन और फिनाइलफ्रीन का कॉम्बिनेशन (फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन) था. यह फॉर्मूला 4 साल से छोटे बच्चों के लिए पूरी तरह से प्रतिबंधित था, लेकिन इसके बावजूद कंपनियों ने बोतल पर कोई चेतावनी नहीं लिखी. केंद्र सरकार ने 18 दिसंबर 2023 को ही इस फॉर्मूले वाले सिरप को 4 साल से छोटे बच्चों को न देने के आदेश जारी किए थे. आदेश में दवा के लेबल पर चेतावनी लिखना अनिवार्य किया गया था. लेकिन, दवा कंपनियों ने इन निर्देशों का पालन नहीं किया और लेबल नहीं बदले. वहीं, राज्य सरकारों ने भी इस पर रोक लगाने या जागरूकता अभियान चलाने में लापरवाही बरती. 

संबंधित वीडियो