छिंदवाड़ा (Chhindwara) में कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है. जहाँ एक ओर मामले की जांच लगातार जारी है, वहीं दूसरी ओर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के डॉक्टर, डॉक्टर प्रवीण सोनी के समर्थन में उतर आए हैं. डॉक्टर प्रवीण सोनी ने ही बच्चों को विवादित कफ सिरप प्रिस्क्राइब किया था, जिसके बाद उन पर FIR दर्ज की गई है. IMA के डॉक्टरों ने आज सुबह 11 बजे से हड़ताल पर जाने का ऐलान किया था, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला के साथ लगातार बातचीत के बाद, फिलहाल हड़ताल टाल दी गई है. IMA की मुख्य मांग है कि डॉक्टर प्रवीण सोनी पर दर्ज FIR और लगाए गए आरोप वापस लिए जाएं, क्योंकि उनकी गलती नहीं, बल्कि कफ सिरप बनाने वाली कंपनी की है.