Cough Syrup Death Case: कफ सिरप से बच्चों की मौत पर केंद्र ने बुलाई आपात बैठक, क्या-क्या है एजेंडा?

  • 11:50
  • प्रकाशित: अक्टूबर 05, 2025

Cough Syrup Death Case: राजस्थान और मध्य प्रदेश में कथित तौर पर कफ सिरप पीने के बाद कई बच्चों की मौत के मामले को लेकर सरकार एक्शन में है. दोषियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने शनिवार शाम 4 बजे सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य सचिवों तथा ड्रग कंट्रोलर्स की एक आपात बैठक बुलाई है. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए होगी. #coughsypprow #contaminatedcoughsyp #childdeaths #kaysonspharm #coldrifsyrup #nextrosds #drugscandal #indianhealthcrisis #rajasthangovt #madhyapradeshnews #tamilnaduban #degcontamination #coldrelief #ndtvmpcg #cmmohanyadav

संबंधित वीडियो