कफ सिरप (Cough Syrup) मामले को लेकर बड़ा एक्शन लिया गया है. श्री सन फार्मास्यूटिकल्स (Sri Sun Pharmaceuticals) का लाइसेंस (license) रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही, श्री सन फार्मा के ठिकानों पर ED ने भी छापा मारा है और ड्रग कंट्रोल विभाग के अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गई है. डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने बैठक कर दवा निर्माताओं की जांच और गुणवत्ता की सख्त निगरानी के निर्देश दिए हैं.