Cough Syrup Case: 10 मौतें होने पर भी Sample भेजे साधारण डाक से ! क्या 13 महीने में होगी पूरी जांच?

  • 6:08
  • प्रकाशित: अक्टूबर 08, 2025

MP Cough Syrup Deaths: छिंदवाड़ा और बैतूल में जहरीला 'कोल्ड्रिफ' कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत का आंकड़ा अब 20 तक पहुंच गया है. अभी भी 7 बच्चे अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं.इन सबके बीच आप ये जान कर हैरत में पड़ जाएंगे कि बीते 29 सितंबर को जांच के लिए जो सैंपल भेजे गए वो साधारण रजिस्टर्ड डाक से भेजे गए जिनकी ट्रैकिंग तक ही नहीं हुई. ये हालत तब है जबकि इस तारीख तक 10 बच्चों की मौत हो चुकी थी. अब राज्य की लैब्स में 5500 सैंपल जांच के लिए पहुंच चुके हैं लेकिन यहां भी एक पेंच है क्योंकि राज्य में जो लैब है उनकी क्षमता सालभर में सिर्फ 6000 सैंपल जांचने की है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या जांच के नाम पर जिम्मेदार अधिकारी गंभीर अनदेखी कर रहे हैं. इन सबके बीच चिंता करने वाली एक बात और है- जिस सिरप से बच्चों की मौत हुई उसी की 19 बोतलें कहां है इसका अभी तक पता नहीं चला है. जानिए क्या है पूरा मामला इस रिपोर्ट में #coughsyrup #coughsyrupdeaths #MPHealthNegligence #chhindwara #drpraveensoni #healthscandal #childdeaths #mpbreakingnews #CoughSyrupScam #DrugTestingCrisis

संबंधित वीडियो