Chhindwara Doctor Arrest: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से एक बड़ी खबर है. यहां 11 बच्चों की मौत के बाद आखिरकार प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. शनिवार की देर रात को परासिया थाना में डॉक्टर प्रवीण सोनी और श्रेशन कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने डॉक्टर प्रवीण सोनी को देर रात गिरफ्तार भी कर लिया गया है.स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीएमओ अंकित सल्लाम की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है. #coughsyrup #coughsyrupdeaths #breakingnews #madhyapradeshnews #chhindwara #drpraveensoni #coughsyrupdeaths #mpcghindinews #madhyapradesh #ndtvmpcg