मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत के संवेदनशील मामले के बाद अब केमिस्ट एसोसिएशन ने हड़ताल का ऐलान कर दिया है. रात 12 बजे से छिंदवाड़ा जिले की सभी दवा दुकानें बंद हैं, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. केमिस्ट एसोसिएशन इस हड़ताल के जरिए लगातार हो रही कार्रवाई और मेडिकल स्टोर्स को सील किए जाने का विरोध कर रहा है.