छत्तीसगढ़िया ओलंपिक योजना (Chhattisgarhia Olympic Scheme) को बदलकर क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना ला रही साय सरकार. छत्तीसगढ़िया ओलाम्पिक योजना बंद होगी. कांग्रेस सरकार (Congress Government) ने पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक योजना शुरू की थी. इस मामले में खेल मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा है कि केंद्र सरकार की खेलों इंडिया की तर्ज छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना ला रहे है. इसमें पारंपरिक खेल भी शामिल हैं. मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा कांग्रेस सरकार ने खेलों के नाम कुछ नहीं किया, राजीव युवा मितान क्लब में करोड़ों का घपला किया. क्लब के खातों को फ्रिज करके साढ़े 7 करोड़ वापस ले लिया गया है. अब सवाल है कि क्या यह छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का सियासी ‘समापन’ है? आखिर इसमें खेल का दोष क्या है? क्या सरकार की नजरें सिर्फ सियासत पर है? किस आधार पर छत्तीसगढ़ की सरकार ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक बंद किया है? खेल तो खेल है. इसमें क्या खामियां दिख गईं? ऐसे तो सैकड़ों सवाल आपके पास भी होंगे लेकिन सोचिए. कि सरकार किस आधार पर पिछली योजनाओं को बंद कर रही है?