BJP MLA's Viral Video: सीहोर जिले में सोमवार को एक विरोध-प्रदर्शन के दौरान सीहोर से भाजपा विधायक सुदेश राय अपना आपा खो बैठे और सार्वजनिक रूप से गालियां देने लगे. बड़ी बात यह थी कि जब बीजेपी विधायक ने यह कारनामा किया तो उस दौरान थाना कोतवाली टीआई और अन्य पुलिस कर्मी उनके पास में ही मौजूद थे. #congress #bjp #congressprotest #breakingnews #madhyapradeshnews #mppolitics