छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के भिलाई से विधायक देवेंद्र यादव (MLA Devendra Yadav) को बलौदा बाजार (Baloda Bazaar) पुलिस कभी भी गिरफ्तार कर सकती है. पुलिस का कहना है कि यादव बलौदाबाजार हिंसा मामले में आरोपी हैं। उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस सेक्टर 5 निवास पर पहुंच चुकी है. उनके खिलाफ कोयला घोटाले और कथित एमएमएस मामले की भी जांच चल रही है. आरोप हैं कि विधायक देवेंद्र यादव ने सतनामी समाज के पक्ष में एक सभा की थी. जिसके बाद बलौदाबाजार कलेक्टोरेट (Balodabazar Collectorate) में आगजनी और हिंसा हुई थी. इस हिंसा में बड़ी संख्या में वाहनों को जलाया गया था. देवेंद्र यादव ने सत्ताधारी भाजपा सरकार पर भी जमकर निशाना साधा है.