Shivraj Singh in Satna: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना जिले में व्याप्त समस्याओं को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष एवं विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा (Sidharth Kushwaha) ने गुरुवार को बड़ा कदम उठाया. ट्रांसपोर्ट नगर के पास उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के काफिले को रोककर किसानों से जुड़े गंभीर मुद्दों पर बातचीत की. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने मंत्री को अवगत कराया कि जिले में किसानों को लगातार खाद की उपलब्धता और वितरण की समस्या झेलनी पड़ रही है.