बीजेपी विधायक की धमकी पर कांग्रेस उम्मीदवार ठाकुर रजनीश सिंह ने दे दिया जवाब

  • 1:27
  • प्रकाशित: अक्टूबर 20, 2023
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. सिवनी (Seoni) जिले की केवलारी (Keolari) विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर रजनीश सिंह (Thakur Rajneesh Singh) ने BJP विधायक राकेश पाल सिंह (Rakesh) के धमकी वाले बयान पर जवाब दिया और कहा कि BJP विधायक राकेश पाल सिंह बाहुबाली हैं और अगर उनहोंने मेरे को कोई भी हानि पहुंचाने की कोशिश की तो मेरी रक्षा गांव की जनता करेगी.

संबंधित वीडियो