छत्तीसगढ़ में 16 जून से स्कूल खुल चुके हैं. वहीं स्कूल खुलने के बाद बलौदा बाजार जिले में कई जगहों पर शिक्षकों की कमी को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया. तो कई स्कूलों में शिक्षकों पर शिक्षा की मर्यादा भंग करने का आरोप लगा है. हालांकि एक ऐसा ही मामला सामने आने के बाद कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए बलौदा बाजार विकासखंड अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अर्जुनी में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य को निलंबित कर दिया.