छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का हेलीकॉप्टर अचानक बंदोरा गांव में उतर गया. ये देखते ही न केवल अफसरों में हड़कंप मच गया बल्कि ग्रामीण भी ये नजारा देखते रह गए. दरअसल आज 5 मई से छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार के तीसरे चरण की शुरुआत हुई है. गांवों में शिविर का आयोजन हो रहा है जहां अफसर गांवों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या को सुन रहे हैं. सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज सक्ती जिले के करिगांव में अचानक पहुंचकर ग्रामवासियों को आश्चर्यचकित कर दिया. मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर लिमगांव की बजाए सीधे बन्दोरा गांव में उतरा, जिससे प्रशासनिक अमला कुछ समय के लिए असमंजस में पड़ गया. प्रशासन पहले से ही लिमगांव में मुख्यमंत्री की अगवानी की तैयारी में जुटा था.