NDTV की हूटर हटाओ मुहिम पर बोले सीएम- मैं कार्रवाई कराता हूं

  • 2:10
  • प्रकाशित: अप्रैल 22, 2024
Mohan Yadav NDTV Exclusive: NDTV की विशेष मुहिम NDTV कार्निवाल सोमवार को मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) पहुंचा. यहां एनडीटीवी (NDTV) के एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया (Sanjay Pugalia) ने सीएम मोहन यादव से एक्सक्लूसिव बातचीत की. तमाम मामलों पर हो रही बातचीत के बीच सीएम से जब हूटर के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने एनडीटीवी के विशेष अभियान हूटर हटाओ (Hooter Hatao Campaign) की तारीफ़ की. फिर कहा कि जो भी हूटर बजाएगा, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित वीडियो