छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) का जापान (Japan) दौरा बेहद सफल रहा है. इस दौरे से प्रदेश के लिए निवेश और युवाओं के लिए रोजगार की नई संभावनाएं खुली हैं. सीएम साय ने बताया कि जापान यात्रा के दौरान उद्योगपतियों से निवेश को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई और 3 महत्वपूर्ण MoU पर हस्ताक्षर भी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि जापान में मैनपावर (मानव संसाधन) की कमी है, जिसे देखते हुए छत्तीसगढ़ के युवाओं को स्किल ट्रेनिंग और जापानी भाषा सिखाकर वहां रोजगार के अवसर दिलाए जाएंगे.