सीएम राइज स्कूल (CM Rise School) में दाखिले के लिए शिक्षा विभाग द्वारा बदले नियम से छात्र और अभिभावक परेशान है. नए नियम के तहत अब उन्हीं बच्चों को स्कूल में दाखिला होगा, जो बच्चे स्कूल से एक निश्चित दूरी पर निवास करते हैं. जी हां. शिक्षकों को निर्देश है वो नए बच्चों को दाखिला देने से पहले बच्चों की घर की दूरी माप लें.