Vivekanand Needam ROB: नवनिर्मित आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) को मंगलवार 8 अप्रैल को जनता को समर्पित किया जाएगा. नीडम आरओबी की लगभग 937 मीटर लम्बाई है और 76 मीटर स्पान में 42 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से लोक निर्माण विभाग के सेतु निर्माण संभाग और रेलवे द्वारा इस आरओबी का निर्माण किया गया है.