Cough Syrup Case Update: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में जहरीली कफ सिरप के सेवन से मारे गए बच्चों के परिजनों से मिलने सोमवार को अचानक सीएम यादव पहुंचे. इस दौरान वे छिंदवाड़ा के न्यूटन चिखली इलाके में पहुंचे. यहां उन्होंने मृतक बालक अदनान के परिजनों से मुलाकात की. इसके बाद सीएम यादव परासिया के लिए रवाना हो गए. आपको बता दें कि यहां जहरीली सिरप पीने से 16 बच्चों की मौत हो चुकी है. #coughsyrupdeaths #coughsyrup #breakingnews #cmmohanyadav #madhyapradeshnews #healthcare #healthcrisis