CM Mohan Yadav Spain Visit: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तीन दिवसीय दुबई दौरा खत्म कर आज स्पेन दौर के लिए पहुंच गए. स्पेन पहुंचने पर मीडिया से बात करते हुए सीएम मोहन ने 3 दिवसीय दुबई दौर को सकारात्मक बताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की विभिन्न योजनाओं को लेकर दुबई में प्रमुख उद्योगपतियों के साथ बैठक पॉजिटिव रही है. #breakingnews #madhyapradeshnews #cmmohanyadav #spain #dubai #madhyapradesh