CM Mohan Yadav hot air balloon Fire: मंदसौर जिले के गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के पास हिंगलाज रिसोर्ट में शनिवार की सुबह मुख्यमंत्री मोहन यादव हॉट बैलून में सवार हुए, लेकिन हवा की रफ्तार तेज होने के कारण बैलून नहीं उड़ सका. इस दौरान बलून के निचले हिस्से में आग लग गई. हालांकि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने सीएम को बाहर निकाला और आग बुझाई. #cmmohanyadav #mandsaurnews #hotairballoonfire #madhyapradeshnews #breakingnews