एमपी (MP) में अब स्टार्टअप कल्चर (Startup Culture) को बढ़ावा मिलेगा. स्टार्टअप कल्चर को मोहन सरकार (Mohan Sarkar) बढ़ावा देगी. इसके लिए 100 करोड़ रुपए का कोष निर्धारित किया जायेगा. संकल्प 2023 के तहत अधिकारियों को योजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही फंडिंग को लेकर मौजूदा मैकेनिज्म को भी मजबूत करने के निर्देश दिए गए.