इंवेस्टर्स समिट में बोले CM मोहन- पहले भारत मतलब आलसी देश, लेकिन अब...

  • 11:49
  • प्रकाशित: मार्च 01, 2024
Regional Industry Conclave2024: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Madhya Pradesh) डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) आज शुक्रवार को मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन (Ujjain) में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (Regional Industry Conclave), 'विक्रमोत्सव' (Vikramotsav) और 'उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेला' (Vikram Trade Fair) का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि महाकाल की नगरी उज्‍जैन की पूरी दुनिया में कोई होड़ नहीं हो सकती है. हमारे गौरवशाली अतीत का यदि कोई महानायक है तो वो सम्राट विक्रमादित्य हैं.

संबंधित वीडियो