Kargil Vijay Diwas 2024: आज हम कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) की 25वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. कारगिल विजय दिवस भारतीय सैन्य इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन है, जो हर वर्ष 26 जुलाई को मनाया जाता है . इस दिन, भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ विजय प्राप्त की थी. 2024 में, हम इस ऐतिहासिक घटना की रजत जयंती मना रहे हैं. यह दिन हमारे सैनिकों के साहस, बलिदान और देशभक्ति को सम्मानित करने का अवसर है . भोपाल (Bhopal) में भी इस अवसर पर रजत जयंती महोत्सव आयोजित किया गया जहां सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी .