Republic Day 2025: सीएम साय ने अपने खास संदेश में कहा कि नक्सली प्रदेश के लिए कैंसर हैं. हमने इसके जड़ पर प्रहार किया है. एक साल के भीतर 260 नक्सलियों का मार गिराया. बस्तर में विकास के राह खुल गए हैं, स्कूल में घंटी और बच्चों की चहचहाहट से गुंजने लगी है