Army Major और Traffic जवान के बीच झड़प, जवानों ने ऊर्जा मंत्री का बंगला घेरा

  • 1:44
  • प्रकाशित: अगस्त 23, 2024

Gwalior Army Major: ग्वालियर में सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) बीते गुरुवार को पहुंचे थे, जहां पर उनके काफिले के निकलने के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसकी वजह से आर्मी के मेजर रैंक (Major Rank) के अफसर के अपहरण किए जाने की खबर तेजी से फैल गई. इस घटना से नाराज होकर भूतपूर्व सैनिकों ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradyuman Singh Tomar) का घेराव कर डाला.

संबंधित वीडियो