Citizenship Amendment Act: बैतूल जिले के चोपना क्षेत्र में 32 कैंपों में बसाए गए बांग्लादेशी शरणार्थी (Bangladeshi Refugees) नागरिकता संशोधन कानून के लागू होने से काफ़ी खुश दिखाई दे रहे है. बैतूल जिले के चोपना में 1964 से 1988 के बीच तीन हजार बांग्लादेशी शरणार्थीयों को बसाया गया था. आज बैतूल (Betul) में इन शरणार्थियों की संख्या 40 हज़ार से ज्यादा लोग निवास करते है. ये शरणार्थी अभी तक असमंजस की स्थिति में थे की उनका क्या होगा. सीएए कानून आने से स्थिति साफ़ हो गई है.