मध्यप्रदेश में अब स्कूल जाने वाले बच्चे बोझ मुक्त होंगे. ये नई पहल की है मोहन यादव सरकार (Mohan Yadav government) ने. दरअसल राज्य शिक्षा विभाग ने स्कूल बैग पॉलिसी-2022 जारी कर दी है. जिसके तहत कई ऐसे कदमों का ऐलान किया गया है जिससे बच्चों को सुविधा होगी. मसलन- अब मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh News) के सभी स्कूलों में हफ्ते में एक दिन नो बैग डे रहेगा. इसके अलावा दूसरी कक्षा तक के छात्रों को अब कोई होमवर्क नहीं दिया जाएगा.