छिंदवाड़ा (Chhindwara) के जिला अस्पताल (Hospital) में चूहों ने महिला मरीज के पैर कुतर दिए. उनके दोनों पैरों में घाव हुए हैं. मरीज और उनके साथ वालों का कहना है कि रातभर बिस्तर पर चूहे उछल-कूद करते हैं. यहां तक कि खाना और दूसरा सामान भी खींच-खींचकर ले जा रहे हैं.