मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जहां छोटी बाजार इलाके में एक 21 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शुरुआती जानकारी के अनुसार, युवती पर शादी का दबाव बनाए जाने की आशंका जताई जा रही है, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. युवती सौसर की रहने वाली थी और छिंदवाड़ा में किराए के मकान में रहकर प्राइवेट जॉब करती थी. पुलिस के मुताबिक, अमन नाम के युवक से उसकी दोस्ती थी और उनके बीच विवाद भी होता रहता था. परिजनों का आरोप है कि युवक उसे परेशान कर रहा था, जबकि पुलिस प्रेम प्रसंग और शादी के दबाव दोनों एंगल से जांच कर रही है.