Chhindwara Lift Accident: छिंदवाड़ा शहर के लालबाग इलाके में एक निजी मॉल की लिफ्ट अचानक से टूटकर नीचे गिर गई, जिससे लिफ्ट में सवार 13 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से करीब 6 लोगों की हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही है. घटना के तुरंत बाद सभी को लिफ्ट से निकालकर आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां कुछ लोगों को तो हल्की चोटे आई हैं, लेकिन कुछ लोगों की हालत फिलहाल गंभीर है, जिनका इलाज जारी है. मॉल की लिफ्ट अचानक से कैसे टूट गई इसकी जानकारी अभी क्लीयर नहीं हुई है. लेकिन पहली नजर में ज्यादा वजन होना लिफ्ट टूटने की वजह माना जा रहा है.