Chhindwara cough syrup Death: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में जहरीली कफ सिरप के सेवन से मारे गए बच्चों के परिजनों से मिलने सोमवार को अचानक सीएम यादव पहुंचे. इस दौरान वे छिंदवाड़ा के न्यूटन चिखली इलाके में पहुंचे. यहां उन्होंने मृतक बालक अदनान के परिजनों से मुलाकात की. इसके बाद सीएम यादव परासिया के लिए रवाना हो गए. आपको बता दें कि यहां जहरीली सिरप पीने से 16 बच्चों की मौत हो चुकी है. इस दौरान एक दर्दनाक कहानी सामने आई है. बताया जा रहा है कि सीएम से मुलाकात के दौरान परिजनों के बहुत ही दुख भरी कहानी सुनाई. परिवार ने बताया कि हमारी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. लिहाजा, बच्चे के इलाज के लिए बच्चे के पिता ने अपने आजीविका का आधार ऑटो बेचकर बच्चे की इलाज करवाई थी. हालांकि, इसके बाद भी बच्चे की जान नहीं बचाई जा सकी. #ChhindwaraCoughSyrup #DrPraveenSoni #MadhyaPradesh #CoughSyupDeath #MedicalNegligence #JusticeForChildren #IMA #ChhindwaraNews