छत्तीसगढ़: भिलाई जिले में इंसाफ नहीं मिला तो टावर पर चढ़ गया युवक

  • 2:38
  • प्रकाशित: नवम्बर 24, 2023

राजस्थान(Rajasthan)के भिलाई(Bhilai) जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां कांग्रेस पार्षद अभय सोनी(Abhay Soni) द्वारा मारपीट किए जाने के आरोप के बाद उचित कार्रवाई नहीं होने से नाराज पीड़ित सतपाल सिंह सेक्टर 10 स्थित उत्कल होटल के सामने मोबाइल टावर(Mobile Tower) पर चढ़कर आत्महत्या की चेतावनी दे दिया. पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी मिली तो मौके पर पहुंचकर पीड़ित को समझाा कर नीचे उतारने का प्रयास शुरू किया गया। #rajasthannews #bhilainews #mobiletower

संबंधित वीडियो