Chhattisgarh: Narayanpur में मुठभेड़ के दौरान STF के जवान पर भालू ने किया हमला

नारायणपुर (Narayanpur) के अबूझमाड़ (Abujmarh) के टेकमेटा में मुठभेड़ के दौरान भालू ने STF के जवान पर हमला कर दिया. घायल जवान का हेलीकॉप्टर से किया गया रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जवान की स्थिति खतरे से बाहर है.

संबंधित वीडियो