Chhattisgarh Religion Conversion: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले का नक्सल प्रभावित सुलंगी गांव इन दिनों धर्मांतरण विरोधी कदमों की वजह से चर्चा में है. ग्रामीणों ने गांव की परंपरा और संस्कृति को बचाने के लिए एक अनोखी मुहिम शुरू की है. गांव में नोटिस बोर्ड लगाया है जिन पर साफ लिखा है कि गांव में किसी भी तरह के धर्मांतरण संबंधी गतिविधियां वर्जित हैं. नियम और कानून का हवाला देते हुए कहा गया है कि इस गांव में ईसाई धर्म की प्रार्थना सभा, पादरी या पास्टर या अन्य धर्मांतरण करने वाले लोगों की एंट्री प्रतिबंधित है. ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.