Chhattisgarh: हाई टेंशन तार टूटने पर अब नो टेंशन! रायपुर NIT ने की ये खास पहल

  • 3:55
  • प्रकाशित: सितम्बर 12, 2024

 

महीने भर पहले भोपाल (Bhopal) के अशोका गार्डन (Ashoka Garden) इलाके में डॉ उपेन्द्र नाम के शख्स अपनी बाइक से बिजली की टूटी तार हटाने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें करंट का तेज झटका लगा और उनकी मौत हो गई. दरअसल बारिश या फिर किसी वजह से बिजली के तार टूटने से इंसानी जान माल के नुक़सान के साथ जानवरों की मौत की खबर हमें अक्सर सुनने को मिल जाती है. लेकिन अब इससे निजात मिल सकती है क्योंकि रायपुर NIT (Raipur NIT) के असिस्टेंट प्रोफेसर और रिसर्च स्कॉलर्स ने एक ऐसी डिवाइस तैयार की है जो बिजली का तार टूटते ही सेकंड के 100 वें हिस्से में ही बिजली सप्लाई (Power Supply) रोक देगी. यानी ये डिवाइस पहले तैयार हो जाती तो डॉ उपेन्द्र और उन जैसे हजारों लोगों की जान बचाई जा सकती थी. क्या है ये डिवाइस और ये कैसे काम करती इसे जान लेते हैं.

संबंधित वीडियो