मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) ने धर्मांतरण पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हेल्थ और एजुकेशन (Health and Education) के नाम पर धर्मांतरण हो रहा है और कई एनजीओ विदेशों से आर्थिक मदद ले रहे हैं, जो कि उचित नहीं है और इसे बंद होना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि कुछ एनजीओ हेल्थ और एजुकेशन की आड़ में धर्मांतरण का खेल खेल रहे हैं, जो कि गलत है. हाल ही में दुर्ग में एक डॉक्टर पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगा था, जिसके बाद पुलिस ने कुछ लोगों पर कार्रवाई भी की थी.