Chhattisgarh Govt Employees Salary: छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों की इस महीने डबल दिवाली होने वाली है, क्योंकि साय सरकार इस महीने (अक्टूबर) की सैलरी दिवाली से पहले ही (एडवांस में) दे देगी. सरकार सैलरी पहले देने का मकसद है, ताकि कर्मचारी त्योहारों को अच्छे से परिवार के साथ मना सकें. इस पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक्स पर पोस्ट भी किया और दिवाली की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी हैं. #chhattisgarhnews #diwaligifts #breakingnews #mpcg #cmvishnu #govtemployees