छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष (Chhattisgarh Congress President) को लेकर इन दिनों कांग्रेस (Congress Party) के अंदर सरगर्मी बढ़ती जा रही है. एक ओर जहां पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव (TS Singh Deo) को इस पद के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है. वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत (Amarjeet Bhagat) ने एक बार फिर आदिवासी कार्ड (Adivasi Card) खेल दिया है. अमरजीत भगत ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के साथ हमेशा से नेतृत्व करने को लेकर भेदभाव किया जाता रहा है. वहीं इसके जबाब में पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव कहा है कि अगर ऐसा होता तो वे कैसे कैबिनेट मंत्री बने? सरगुजा संभाग एक नहीं तीन-तीन कैबिनेट मंत्री बनाया गया था.