Chhatarpur News : खेत में ही सड़ गए बीज, Farmers को हो रहा भारी नुकसान

  • 3:07
  • प्रकाशित: जुलाई 15, 2025

छतरपुर (Chhatarpur) जिले में ही नहीं, पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र में भारी बारिश ने किसानों के लिए संकट खड़ा कर दिया है. लगातार हुई बारिश के कारण न केवल बोई गई फसलें नष्ट हुई हैं, बल्कि खेतों में डाले गए बीज भी अंकुरित नहीं हो सके. कई जगहों पर तो बुवाई के बाद फसल अंकुरित हो चुकी थी, लेकिन जलभराव और बहाव के चलते पूरी तरह नष्ट हो गई. विशेष रूप से नदियों और तालाबों के किनारे बोई गई फसलें अधिक प्रभावित हुई हैं. बारिश के दबाव से कई छोटे तालाब टूट गए, जिससे खेतों में पानी भर गया और फसल बह गई. कृषि विभाग ने प्रारंभिक आकलन में बताया कि छतरपुर जिले में करीब 100 हेक्टेयर क्षेत्र की फसल पूरी तरह खराब हो चुकी है. 

संबंधित वीडियो