इंदौर (Indore) के एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में नवजातों की मौत के बाद अब छतरपुर जिला अस्पताल में चूहों का कहर! रिकॉर्ड रूम में रखे दस्तावेज और दवाइयां कुतरी गईं, नवजात बच्चों के परिजनों में दहशत का माहौल. सिविल सर्जन ने दोबारा टेंडर जारी किया, आज से शुरू होगा पेस्ट कंट्रोल का काम.