Chhatarpur News: दबंगों ने रास्ता किया बंद! 1 महीने से स्कूल नहीं जा पा रहे छात्र

  • 3:39
  • प्रकाशित: सितम्बर 18, 2024

 

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) जिले में राजनगर जनपद की ग्राम पंचायत खैरी के स्कूली छात्र-छात्राओं (Students) सहित गांव एक दर्जनों लोगों ने आज राजनगर अनुविभागीय अधिकारी (SDM) बलवीर रमन और बमीठा थाना को शिकायती आवेदन दिया है. आवेदन में बताया गया है कि ग्राम पंचायत खैरी रमईयापुरवा से नत्थूपुरवा के लिये जो रास्ता था, उस सार्वजनिक मार्ग को खैरी ग्राम के ही निवासी नोनेलाल पटेल मनमोहन पटेल, प्रागी पटेल, अच्छेलाल पटेल, राजधर पटेल, शंकर पटेल ने बंद कर दिया है. इससे छात्र एवं छात्राओं को स्कूल जाने मे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

संबंधित वीडियो