Chhatarpur Farmers Protest:खाद नहीं मिलने से किसानों ने Highway पर किया चक्काजाम

  • 3:46
  • प्रकाशित: दिसम्बर 20, 2024

Chhatarpur Farmers Protest: छतरपुर में किसानों ने खाद की कमी को लेकर विरोध प्रदर्शन(protest) करते हुए हाइवे पर चक्का जाम किया। किसानों का आरोप है कि उन्हें समय पर खाद नहीं मिल पा रही है, जिससे उनकी फसलें प्रभावित हो रही हैं। इस विरोध में किसानों(Farmers) ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ आवाज उठाई। इस प्रदर्शन के कारण हाइवे(Highway) पर यातायात प्रभावित हुआ और कई वाहन जाम में फंसे रहे। #ChhatarpurFarmers #FertilizerShortage #FarmersProtest #HighwayBlockade #KisanAndolan #ChakkaJam #AgricultureCrisis #FarmersDemand #KisanProtestIndia #ChhatarpurNews

संबंधित वीडियो